शुक्रवार, 11 मार्च 2011

कविता - सावधान रहना

सावधान रहना 
सुनो सभी भाई बहना ,
हम से तुम सावधान रहना ....
सबकी हैं हालत खस्ता ,
इसी लिए मिलते हैं बाजार में बस्ता ....
बस्ते को जो लेता हैं ,
वह स्कूल जाता हैं ....
जो स्कूल जाता हैं ,
वह कूल -कूल हो जाता हैं.....
स्कूल जाने में हैं फायदा ,
जिसमें  होते हैं ढेर  सारे नियम कायदा .....
विश्राम सावधान करना पड़ता हैं ,
सावधान रहना पड़ता हैं .....
जो सावधान नहीं रहता हैं ,
उसे मार के सावधान कर देते हैं .....
बाल कवि:  हंसराज, कक्षा - ७ अपना घर ,कानपुर

4 टिप्‍पणियां: