सावधान रहना
सुनो सभी भाई बहना ,
हम से तुम सावधान रहना ....
सबकी हैं हालत खस्ता ,
इसी लिए मिलते हैं बाजार में बस्ता ....
बस्ते को जो लेता हैं ,
वह स्कूल जाता हैं ....
जो स्कूल जाता हैं ,
वह कूल -कूल हो जाता हैं.....
स्कूल जाने में हैं फायदा ,
जिसमें होते हैं ढेर सारे नियम कायदा .....
विश्राम सावधान करना पड़ता हैं ,
सावधान रहना पड़ता हैं .....
जो सावधान नहीं रहता हैं ,
उसे मार के सावधान कर देते हैं .....
बाल कवि: हंसराज, कक्षा - ७ अपना घर ,कानपुर
:) अच्छा हास्य..शाबास!!
जवाब देंहटाएंबहुत खूब! आशीर्वाद।
जवाब देंहटाएंआपकी पूरी टीम को शुभकामनाएँ...
जवाब देंहटाएंनये ब्लाग लेखकों के लिये उपयोगी सुझाव.
बहुत अच्छी कविता ...
जवाब देंहटाएं