सर्दी का ये मौसम.....
सर्दी का ये मौसम बड़ा ही ठंढा- ठंढा।
फिर भी टीचर मारे बड़े जोर से डंडा॥
डंडा पड़ते ही अंगुली अकड़ जाती।
जब हाथों में गर्मी पड़ जाती॥
तब दर्द वह हमको लगती ।
अंगुलिया दर्द से हमें तड़पाती॥
मौसम तो है ये सबसे अच्छा।
पर ठंढ़ाती है हर एक कक्षा॥
अगर सर्दी का मौसम न आता।
तो स्वेटर, जैकेट पहनने को पछताता।।
ye picture maine pahle bhi kahin dekhi hai...
जवाब देंहटाएंयहाँ अंडमान में तो सर्दी आती ही नहीं...सुन्दर कविता..बधाई.
जवाब देंहटाएं______________________
'पाखी की दुनिया' में "तन्वी आज दो माह की.."
sundar
जवाब देंहटाएं