अपना भारत देश महान ।
इस पर मत करो अभिमान ॥
जहाँ पर गंगा है बहती ।
जहाँ पर गंगा माँ है रहती ॥
हिन्दू हो या मुसलमान ।
सब करते हैं अच्छा काम ॥
रोशन करते देश का नाम ।
अपना भारत है मतवाला ॥
हरा-भरा और फल-फूलों वाला ।
भारत में थे वीर महान ॥
नहीं करते थे वे अभिमान ।
सबको समझते थे एक समान ॥
अपना भारत देश महान ।
इस पर मत करो अभिमान ॥
लेखक :मुकेश कुमार , कक्षा :९, अपना घर
सुन्दर
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर लिखा...बधाई.
जवाब देंहटाएंexcellent
जवाब देंहटाएं