रविवार, 16 मई 2010

कविता -पानी को बचाओ

पानी को बचाओ

कितना पानी शेष बचा है ।
कोई नहीं इसे जाँचता है ॥
भारत में बहुत भारत वासी हैं ।
उसमें आधी जनता अभी भी प्यासी है ॥
मानव का जीवन है पानी ।
हम सब बर्बाद न करें एक भी पानी॥
आओ हम सब मिलकर कर पानी को बचाएं।
व्यर्थ न कर इसको और बढायें ॥
इसे बचाएं हम भारत वासी मिलकर ।
पानी बर्बाद न होने दें जीवन समझकर ॥
पानी है सबका जीवन साथी ।
पानी को बचाओ ,नहीं मर जायेगें सब एक दिन ॥

लेखक : आशीष कुमार
कक्षा :
अपना घर

3 टिप्‍पणियां:

  1. वाह!! आशीष..अच्छा संदेश दिया है बेटा.

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर कविता...सार्थक सन्देश...बधाई.

    _______________
    'पाखी की दुनिया' में मेरी ड्राइंग देखें...

    जवाब देंहटाएं
  3. पानी के साथ , बाघ , गौरैया , घरियाल , गंगा डोल्फिन , गीध और कई चीजे भी तो बचानी है

    http://madhavrai.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं