गुरुवार, 7 जनवरी 2010

कविता बड़ी मजा आती

बड़ी मजा आती
जिसमें लेन-देन का करते हिसाब ।
अंको का करते उपयोग प्रयोग ॥
सभी करते हैं इसका प्रयोग हैं ।
जिसको हम सब गणित कहते हैं ॥
इसके बिन हिसाब लगाना मुश्किल ।
गणित बिन जीना है मुश्किल ॥
बिना पड़े-लिखे जीवन में आती ।
बच्चों को पड़ने में बड़ी मजा आती ॥
सवाल लगाने में बड़ी दिक्कत होती ।
जैसे- जैसे कक्षायें बढ़ती॥
गणित का स्थल भी बढ़ता ।
सवाल हल करने में बड़ी मजा आती ॥


लेखक -अशोक कुमार
कक्षा -७
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें