सम्पादकीय
प्यारे दोस्तों नमस्ते,उम्मीद है आप सभी का स्कूल शुरू हो गया होगा। हम लोग भी अब स्कूल जाने लगे है, गर्मियों कि छुटिया बड़े मजे में बीती उम्मीद है आप लोगो ने भी छुट्टियों का जम के मजा लिया होगा। हमारा "बाल सजग" इस समय थोड़ा ढीला चल रहा है। यह हम सब साथियों की कमी हैं, मै सभी साथियों से निवेदन करता हूँ, कि अपनी प्यारी -प्यारी कविता और कहानी लिखे और बाल सजग में शामिल करे। जिससे अपना "बाल सजग" पुनः पहले जैसा हो जाय इसी को लेकर एक बात याद आती है जो की इस प्रकार है। जब बदल गरजते है और बारिस होती है तो किसान को बड़ा मजा आता है, उसी तरह जब "बाल सजग" में कविता और कहानी का भंडार होता है तो पढ़ने वालों और देखने वालो को बड़ा मजा आता है। जो बच्चों के साथ-साथ बडों का भी मन बहलाए वही बाल सजग कहलाये... तो साथियों हम अपने "बाल सजग" को और अच्छा बनाये और अपने सपनो को बाल सजग पर सजायें। बाल सजग के पाठकों से हम सबका अनुरोध है की आप अपने सुझाव हमें निरन्तर देते रहे जिससे हमें उत्साह और मार्गदर्शन मिलता रहे। "बाल सजग" का विकास आप सब के सहयोग के बिना अधूरा है...
सम्पादक: अशोक कुमार, कक्षा ७, अपना घर
उप संपादक: ज्ञान कुमार, कक्षा ६, अपना घर
बाल सजग
अपना घर, बी०-१३५/८, प्रधान गेट, नानकारी
आई० आई० टी० , कानपूर-१६
फोन: ०५१२-2770589
उप संपादक: ज्ञान कुमार, कक्षा ६, अपना घर
बाल सजग
अपना घर, बी०-१३५/८, प्रधान गेट, नानकारी
आई० आई० टी० , कानपूर-१६
फोन: ०५१२-2770589
बच्चों की रचनाशीलता को बढावा देने के लिये शुरु किया गया आपका यह कार्य अत्यन्त सराहनीय है ।
जवाब देंहटाएंऔर भी छोटे बच्चों की रचनायें दीजिये ।
अशोक और ज्ञान जी ,
जवाब देंहटाएंआप दोनों को बहुत बहुत बधाई ,इतना अच्छा सम्पादकीय लिखने के लिए .उम्मीद करता हूँ आप आगे भी ऐसे ही लिखते रहेंगे .
हेमंत कुमार