बरसात का है ये मौसम आया,
हरियाली से धरती को है सुंदर बनाया...
बरसात हुई तो पक गई जामुन,
खाने में लोगों को बड़ा मजा आया...
बरसात में हरी भरी घास से,
क्यारियों को लोगों ने खूब सजाया...
रंग बिरंगे सुंदर फूलों ने मिलकर,
इस संसार को है ऐसा महकाया...
आज हुई है जमकर खूब बरसात ,
सब लोगों ने मिलकर खूब नहाया...
बरसात का है मौसम आया,
धरती को है सुंदर बनाया...
धर्मेन्द्र कुमार, कक्षा ७, अपना घर
बहुत सुन्दर बाल रचना बधाई
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता.
जवाब देंहटाएंवाह !! शानदार कविता
जवाब देंहटाएं