सोमवार, 2 मार्च 2009

कविता:- एक कहानी

एक कहानी
एक थी बिल्ली एक था बिल्ला
चोरी करते खुल्लम - खुल्ला
एक था टोला एक था भोला
मिलकर फोडे बम का गोला
एक था कालू एक था भालू
दोनों जम के खाते आलू
एक थे नाना एक थी नानी
दोनों पीते ठंढा पानी
मैंने कह दी तुमने सुन ली
यंही से खत्म होती है कहानी
स्टुवर्ट
कक्षा ७, अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें