बुधवार, 25 फ़रवरी 2009

कविता:- मजदूर

मजदूर
मजदूर बेचारे करते काम
दिन और रात सुबह और शाम
करते - करते ही वह थक जाते
अपना साहस कभी नही छोड़ते
सदा आगे बढ़ते रहते
कभी नही वे पीछे हटते
दिन और रात करते काम
लेते रहते हरि का नाम
मजदूर बेचारे करते काम
दिन और रात सुबह और शाम
ज्ञान
कक्षा ५, अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें